100 मजेदार चुटकुले 2021-funny jokes in hindi

 

100 मजेदार चुटकुले 2021-

नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट 100 मजेदार चुटकुले 2021 में हम आपके लिए लाये है बहुत ही शानदार मजेदार चुटकुले जो आपको हसने पर मजबूर कर देंगे। तो हमारी पोस्ट  100 मजेदार चुटकुले 2021 पढ़े और मजे ले।हसने से इंसान स्वस्थ रहता है इसलिए हसना भी ज़रूरी है। कहते है लाख दुखो की एक दवा हसीं तो जी खोल के हसीये और हसाईये। आप हमारे jokes को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।

100 मजेदार चुटकुले 2021-

100 मजेदार चुटकुले 2021-

अध्यापक – बताओ रेलवे लाइनों के पास फाटक क्यों लगाए गए है ?
 छात्र – सर ! जिससे रेलगाडी शहर में न घुस पाए



100 मजेदार चुटकुले 2021-

अध्यापक – दीपक तुम्हारी उपस्थिति बहुत कम है, 
अब तुम्हें परीक्षा भवन में नहीं बैठने दिया जाएगा | 
दीपक – सर ! कोई बात नहीं, मै खडे – खडे परीक्षा दे दूंगा |




100 मजेदार चुटकुले 2021-

कपिल (भिखारी से बोला ) क्यों तुझे घर आकर भीख मांगना अच्छा लगता है । 
भिखरी बच्चा – मुझे बिलकूल भी अच्छा नहीं लगता,
 आप मेरे घर आकर भीख दे देना |


100 मजेदार चुटकुले 2021-

“पति (पत्नी को आवाज लगाते हुए)- 
आज मेरे सिर में बहुत दर्द हो रहा है 
जरा पड़ोस वाले शर्माजी के घर से 
विक्स की डिब्बी तो मांग लाना?
पत्नी (पति से)- अरे वो नहीं देंगे।
पति- साले एक नंबर के कंजूस हैं, 
चलो अपनी ही निकाल लो, 
मेरी टेबल की दराज में पड़ी है !”



100 मजेदार चुटकुले 2021-

“जज : क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ, 
तब तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे ?
.
कार चालक : साहब, मैं अपनी पत्नी को 
लेने ससुराल जा रहा था 
.
जज : ओह्हो, छोड़ दो इस मासूम को, 
ऐसे समय कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता “
100 मजेदार चुटकुले 2021-

बेटा:“मम्मी, मुझे इस दिवाली पर तोहफ़े में Apple या Blackberry ही चाहिए …
.
मम्मी: अरे बेटा…
.
.
पहले फ्रिज में जो सन्तरे और अंगूर रखे हैं वो तो ख़त्म कर .”

100 मजेदार चुटकुले 2021-

 

“कांग्रेस : स्मृति कहाँ तक पढ़ी हैं ??

भाजपा : सोनिया कहाँ तक पढ़ी है? 

कांग्रेस : चलो छोड़ो, आज कितनी गर्मी है ना “



100 मजेदार चुटकुले 2021-

“पत्रकार केजरीवाल जी, चुनाव में आपको सीटें क्यों नही मिली? 

केजरीवाल- मैने तो पहले ही कहा था कि मेरी कोई औकात नही है। “


100 मजेदार चुटकुले 2021-

“बालू – आंटी जी चिंटू है क्या घर पर?
आंटी हाँ है. गरमा गरम पोहे खा रहा है।
तुझे भी भूख लगी होगी न?
बालू – हाँ……..
आंटी- तो फिर घर जाकर खा के आ”



100 मजेदार चुटकुले 2021-

“पति पत्नी सब्जी लेने गए।
सब्जीवाला:बाबूजी,
बहू तो MBA होंगी।
पति:कैसे पहचाना?
सब्जीवाला:थैले में नीचे टमाटर और ऊपर कददू जो रख रही हैं “

Leave a comment