very funny jokes in hindi – जो आपको “हसा” “हसा ‘ कर लोटपोट कर देंगे |

very funny jokes in hindi

नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट very Funny Jokes in Hindi में हम आपके लिए लाये है बहुत ही शानदार मजेदार चुटकुले जो आपको हसने पर मजबूर कर देंगे। तो हमारी पोस्ट वेरी फनी जोक्स इन हिंदी पढ़े और मजे ले।

हसने से इंसान स्वस्थ रहता है इसलिए हसना भी ज़रूरी है। कहते है लाख दुखो की एक दवा हसीं तो जी खोल के हसीये और हसाईये। आप हमारे jokes को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।

• Contains

• baap beta jokes 
• friendship jokes
• Final words about very funny jokes in hindi


very funny jokes in hindi  


very funny jokes in hindi

पप्पू को रात में सोते समय एक मच्छर ने काट लिया ,,

पप्पू गुस्से में रात भर मच्छर के पीछे kala heet लेकर भागता रहा ,,

लेकिन मार नहीं पाया ,,

पप्पू –ऐसे करते करते सुबह हो गयी ,,

.चलो इसे मार तो नहीं पाया ,

लेकिन इस बात की खुशी है कि रात भर मैंने इसे भी सोने नहीं दिया

.😂🙃🤣🙃🤣🙃🤣🙃😂🙃🤣🙃🤣

2) 

एक मच्छर का बच्चा पहली बार उड़ा.

जब वह उड़ कर वापीस आया तो उसके 

बाप ने पूछा –

“कैसा लगा बेटा उड़ के ?”

मच्छर (बेटा) –

“बहोत अच्छा ! मैं जहां भी गया, मेरे लिए वहां लोग तालीयाँ बजा रहे थे…”

very funny jokes in hindi

1)

एक शराबी ने दोस्तों की दावत का प्रोग्राम बनाया, 

और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया।

 रात को अपने दोस्तों के साथ खूब दावत का मजा लिया 

और सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर में ही था।

 यह देख उसने बीवी से पूछा, “ये बकरा कहाँ से आया?”


बीवी बोली, “बकरे को मारो गोली, 

ये बताओ रात को तुम चोरों की तरह कुत्ते को कहाँ ले गए थे?”


2)

प्यार पागल बनाता है!

दारू मूड फ्रेश करती है!


प्यार में नींद नही आती है!

दारू पीकर नींद अच्छी आती है!

प्यार एक मुलाकात के 2000/- रुपये!

दारू एक बोतल के 350/- रुपये!

प्यार में सबकी सुनो!

दारू पी कर सबको सुनाओ!

फैसला आपके हाथ में है!

पियो सिर उठा के!

जियो लडखडाके!


शराबी एकता संघ द्वारा शराबीहित मे जारी! 

 very funny jokes in hindi

very funny jokes in hindi

1)

लड़की : अगर मैं मर जाऊ तो तुमक्या करोगे?…

लड़का : मैं भी मर जाऊँगा….

लड़की : पर क्यू?….

लड़का : तेरे चक्कर मे उधारी इतनी हो गई है कि अब जीना मुश्किल है।

2) 

Husband  “तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने कि आदत गई नहीं?”

Wife- क्यों, क्या हुआ?Husband-  आज फिर से पूछ रहा था 

 “मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना?

very funny jokes in hindi

1)

आदमी : साब, मेरी पत्नी कहीं गुम हो गई है. 

पोस्ट मास्टर : यह पोस्ट ऑफिस है पुलिस स्टेशन नहीं है…. 

आदमी :  ओह सॉरी  . . . . . . . . साला ख़ुशी के मारे, 

समझ नहीं आ रहा कहाँ जाऊं!!!

2) 

 

शराबी दारू पीने के बाद अपनी पत्नी से– 

“तुम कौन हो ?” 

पत्नी– “पागल हो गये हो क्या ? 

अपनी बीवी को ही बूल गये ?

 ” शराबी : “नशा, हर गम भुला देता है “बहन जी”..!!

 

very funny jokes in hindi

1)

पप्पू- कैसा है भाई?

 डब्बू– ठीक हूं, तू बता

 पप्पू- और पढ़ाई-लिखाई कैसी चल रही है?

 डब्बू- दोस्त है तो दोस्त बन के रह, 

रिश्तेदारों वाली हरकतें न किया कर।

2) 

एक कॉलेज का लड़का, 

एक तीसरी क्लास के बच्चे से- 

ओये छोटे तुझे चॉकलेट खिलाऊंगा…. क्या अपनी दीदी का नम्बर देगा?

 तीसरी क्लास का बच्चा तुझे बीयर पिलाऊंगा… 

ये लव लेटर जाकर अपनी छोटी बहन को देगा…. ?

Leave a comment