नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट santa banta jokes in hindi में हम आपके लिए लाये है बहुत ही शानदार मजेदार चुटकुले जो आपको हसने पर मजबूर कर देंगे। तो हमारी पोस्ट फनी जोक्स इन हिंदी पढ़े और मजे ले।हसने से इंसान स्वस्थ रहता है इसलिए हसना भी ज़रूरी है। कहते है लाख दुखो की एक दवा हसीं तो जी खोल के हसीये और हसाईये। आप हमारे jokes को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
*contents
:-majedar hindi chutkule
:-friendship jokes
:-hindi shayri
:-pati patni jokes
:-new latest jokes 2023
santa banta jokes in hindi
संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
बंता : फिर ?
संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया।
..साला हमसे पंगा🤣🤣🤣
रास्ते में जाते हुए एक भिखारी संता से बोला;
बाबा, कुछ खाने को दो ना!
संता: टमाटर खाओ!
भिखारी:रोटी दो ना बाबा!
संता: टमाटर खाओ
ठीक है टमाटर ही खिला दो, बाबा!
भिखारी: को संता से उलझते हुए देख कर जीतो वहां आ जाती है और भिखारी से कहती है;
जीतो: ओ बाबा ये तोतला बोलते है, कह रहे है कमाकर खाओ कमाकर
एक बार संता अपनी पत्नी जीतो के साथ कॉफी पीने जाता हैऔर दो हॉट कॉफी ऑर्डर करता है,कुछ देर बाद जैसे ही वेटर कॉफी लेकर आता है तो संता,जीतो से कहता है;संता: ओ जीतो जल्दी-जल्दी कॉफी पी ले अगर ठण्डी हो गई तोफ़ालतू में ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे!जीतो: क्यों क्या हुआ? मुंह जलवाने से तो अच्छा है कि,यह थोड़ी ठंडी हो जाए उसके बाद पिएं!संता: पागल तूने इनकी रेट लिस्ट नहीं देखी,हॉट कॉफी 15 रुपए और कोल्ड कॉफ़ी 45 रुपए की है!
एक बार पोल्ट्री के व्यापार में घाटा होने के बाद संता ने सभी मुर्गियों से कहा;संता: “कल जिसने भी दो से कम अंडे दिए मैं उसे गोली से उड़ा दूंगा!अगली सुबह संता जब वापस पोल्ट्री फॉर्म आया तो उसने देखाकी सभी मुर्गियों ने दो-दो अंडे दिए हुए थे, बस एक ने मात्र एक अंडा दिया हुआ था!यह देख संता ने कड़क आवाज़ में उस से पूछा,“तुमने सिर्फ एक अंडा क्यों दिया क्या तुम्हे याद नहीं मैंने क्या कहा था”?जैसे ही संता की बात खत्म हुई सामने से जवाब आया,” साहब यह एक अंडा भी मौत के डर से दिया है वर्ना मैं तो मुर्गा हूं!
संता: ओ यार कार कि speed इतनी क्यू
बढा दि ?
““
“🙃🤣🙃🤣🙃🤣
बंता : ओ कार कि ब्रेक फेल हो गयी है
accident हो ! जाये इसके पेहले
घर पाहुच जाते है…..!🤣🤣🤣🤣
संता एक डॉक्टर के पास गया और उस से पूछा;
संता: डॉक्टर साहब, घर जाकर चेक करने की क्या फीस है?
डॉक्टर ने कुछ सोचा और बोला: 300 रुपये!
संता बोला ठीक है, तो चलिए!
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली
और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा!
वहां पहुँच कर डॉक्टर ने पूछा: मरीज किधर है?
संता: अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल,
क्सी वाला 500 रुपये मांग रहा था और तू 300 में ले आया!
संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और,
एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था…
बंता :– “ये क्या कर रहा है?”
संता :- “चिकन के साथ रोटी खा रहा हू.”
संता और बंता आठवीं में आठवीं बार फ़ैल हो गए
संता: चल खुदखुशी कर लेते हैं
बंता: साले, पागल हो गया है??
अगले जनम में फिर नर्सरी से शुरू करना पड़ेगा!!!
संता ने अपने आलसी नौकर से कहा,
यहाँ पर इतने सारे मच्छर गुनगुना रहे हैं तू इन्हें मार गिरा।
थोड़ी देर बाद संता फिर से बोला।
संता: अबे साले नौकर के बच्चे मैंने तूझे मच्छर मारने को कहा था,
अभी तक तूने मारे नहीं वो अब भी गुन-गुना रहे हैं।
नौकर: साहब मच्छर तो मैंने मार दिए,
यह तो उनकी पत्नियां हैं जो विधवा होकर रो रही हैं।
एक व्यक्ति पहली बार अकेला हेलीकॉप्टर उडाना सीख रहा था |
पांच सौ फुट की ऊचाई पर उडते -उडते अचानक
हेलीकॉप्टर नीचे आ गिरा |
प्रशिक्षक ने पूछा -क्या हुआ ?
जवाब मिला -कुछ नही ,
ऊपर जाकर मुझे ठंड लगने लगी ,
सो मैंने पंखे बंद कर दिए थे |