नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्टfunny teacher student jokes in hindi में हम आपके लिए लाये है बहुत ही शानदार मजेदार चुटकुले जो आपको हसने पर मजबूर कर देंगे। तो हमारी पोस्ट funny teacher student jokes in hindi पढ़े और मजे ले।हसने से इंसान स्वस्थ रहता है इसलिए हसना भी ज़रूरी है। कहते है लाख दुखो की एक दवा हसीं तो जी खोल के हसीये और हसाईये। आप हमारे jokes को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
funny teacher student jokes in hindi
टीचर: राजू अपने पिताजी का नाम अंग्रेजी मे लिखो।
राजू: ब्यूटीफुल रेड मेल अन्डरवियर
टीचर: ये क्या बदतमीजी है।
राजू मासूमियत से बोला: मास्साब मेरे पिताजी का नाम सुन्दर लाल चड्ढा है।
पप्पू: सर जी लोग हिंदी या इंग्लिश में ही बात करते है।
मैथ्स में क्यों नही..?
टीचर:
ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा,
6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे।
पप्पू: बस सर….. हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है।
मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है।।
एक टीचर ने बच्चे से पूछा – स्कूल क्या है ?? . .
बहुत ही शानदार जवाब मिला . .
स्कूल वो जगह है .. . . .
जहां पर हमारे बाप को लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है ..!!
टीचर ने पप्पू से कहा “अजीब मोजों की जोडी पहन रखे हो?
एक लाल रंग का है और दूसरा नीला।
पप्पू : “हाँ, अजीब बात ज़रूर है।
घर में मेरे पास इसी टाईप का एक और जोडी है”।
टीचर :- क्लास में- दिल्ली में
कुतुब मीनार है…
पप्पू:- क्लास में सो रहा था..
टीचर :– ने उसे जगाया और पूछा
बता मैंने अभी क्या बोला..
पप्पू :– दिल्ली में कुत्ता बीमार है.!
बच्चा :- मैडम जी मैं अंदर आ जाऊँ !?
मैडम :– बाकी सब बच्चे टाइम से क्लास में आ गये। तुम
लेट कैसे आये
बच्चा :- झुंड में तो गीदड आते है।
शेर तो अकेला ही आता है।
दे थप्पड दे थप्पड।
🤣🤣🤣🤣🤣
टीचर – अगर कोई स्कूल के
सामने bomb रख जाए,
तो तुम क्या करोगे ?
स्टूडेंट – 1 – 2 घंटे देखेंगे अगर
कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना Staff Room में रख
देंगे 😜😝😂😂😂
टीचर – ऑनलाइन क्लास के बाद
कोई डाउट हो तो पूछ लो ?
बच्चा – जो कंधे पर पोंछा रखकर
बीच में चाय देने आए थे.
वो आपके पति हैं क्या…?
🤣🤣🤣🤣🤣
शिक्षकः ( टिकू से ): बस इरादे बुलन्द होने चाहिये,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
टिकू: मैं तो लोहे से भी
पानी निकाल सकता हूं सर !!
शिक्षक: कैसे ??
टिकू: हैंड पम्प से !
😂😂😂😂🤣
टीचर : तुम परिंदो के बारे में
सब जानते हो ??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन
सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा
टीचर : भाग पागल कहीं का
🤣🤣🤣🤣😎
टीचर : एक टोकरी में 10 आम है , उसमें से २ आम सड़ गए ,
बताओ कितने आम बचे ?
संजू : सर , 10 आम
टीचर : वो कैसे ?
संजू : सड़ने के बाद भी आम तो आम ही रहेगा ना ,
केले तो बन नहीं जायेंगे 😂😂
आज संजू एक वकील है😏😏😂😜😂
टीचर : भारत से विदेश जाने वाली पहली महिला कौन थी?
चंटू : सीता, श्रीलंका गई थी.
टीचर अभी भी बेहोश है.😱
अध्यापक : अगर तुम्हारा best friend और
Girlfriend दोनों डूब रहे हो तो तुम किसे बचाओगे ?
स्टूडेंट : डूब जाने दो सालों को ……….
आखिर वो दोनों एक साथ कर क्या रहे थे ?
टीचर- अगर रात में मच्छर काटे तो क्या करना चाहिए?
लड़का-चुपचाप खुजा कर सो जाना चाहिए।
क्योंकि आप कोई रजनीकांत तो हो नहीं कि
मच्छर से सॉरी बुलवा लोगे। 😜😜😜
शिक्षक ने Black Board पर एक वाक्य लिखा और पूछा…
“पोलिस वाला,
ट्रक ड्राईवर को धमका रहा है”
इस वाक्य का नकारात्मक वाक्य बनाइए…
तभी तुरंत चंदु उठा और बोला –
“सर, ट्रक ड्राईवर ने पोलिस वाले को हफ्ता दिया नहीं है”
शिक्षक: बच्चों क्या तुम जानते हो क़यामत कब आएगी?
छात्र: हाँ सर,जब वैलेंटाइन डे और रक्षाबंधन एक ही दिन होगा….
टीचर :– न्यूटन का नियम बताओ..लड़का:– सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.टीचर :– चलो लास्ट का ही सुनाओलड़का : …और इसे ही न्यूटन का नियम कहते है..
मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?
संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है
घोर सन्नाटा 😂 😂 😂 😂 😂
इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह 😊😊?
स्टुडेन्ट – छेद…😂😂😂😂😂
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
पूरी जवानी निकली जा रही है, इसी इंतजार में…मिलेंगे अगर स्कूल के टीचर तो पूछुँगा जरूर…ये साईन थीटा,कोस थीटा और टेन थीटा का उपयोग कब करना है…😏😏😂😜😂
टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..पहला कारण :डर सेदूसरा कारण : शौख़ सेऔर,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं औरडरते तो किसी के बाप से नहीं।😂😂
टीचर:– “क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”
संजू:-“क्योंकि पता नही एग्जाम में
कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!”😂😂