नमस्कार दोस्तों आज की हमारी पोस्ट comedy Jokes in Hindi में हम आपके लिए लाये है बहुत ही शानदार मजेदार चुटकुले जो आपको हसने पर मजबूर कर देंगे। तो हमारी पोस्ट फनी जोक्स इन हिंदी पढ़े और मजे ले।
हसने से इंसान स्वस्थ रहता है इसलिए हसना भी ज़रूरी है। कहते है लाख दुखो की एक दवा हसीं तो जी खोल के हसीये और हसाईये। आप हमारे jokes को अपनों के साथ Facebook WhatsApp Telegram इत्यादि पर ज़रूर शेयर करे।
• Contains
• funny jokes in hindi
• baap beta jokes
• friendship jokes
• teacher student jokes
• majedar hindi chutkule
• Final words about :comedy jokes in hindi
comedy jokes in hindi
एक फ्लैट में घंटी बजती है और महिला जो घर में अकेली है दरवाज़ा खोलती है।
भिक्षुक: माई, भिक्षा दे।
महिला: ले लो, महाराज।
भिक्षुक: माई ज़रा यह द्वार पार करके बाहर तो आना।
वह द्वार पार करके बाहर आती है।
भिक्षुक(उसेपकड़ते हुए ): हा… हा… हा… मैं भिक्षुक नहीं, रावण हूँ।
महिला: हा… हा… हा… मैं भी सीता नहीं, कामवाली बाई हूँ।
रावण: हा… हा… हा… सीता का अपहरण करके आज तक पछता रहा हूँ,
तुम्हें ले जाऊंगा तो मंदोदरी खुश हो जायेगी।
मुझे भी कामवाली बाई की ही ज़रूरत है।
महिला: हा… हा… हा… सीता को ढूंढने सिर्फ राम आये थे,
मुझे ले जाओगे तो सारी बिल्डिंग ढूँढ़ते पहुँच जाएगी।
दीवार पर लिखा था
“यहां कुत्ते सुसु करते हैं!”
संता ने वहां सुसु किया और
फिर हंस कर बोला:
इसे कहते हैं दिमाग..
सुसु मैंने किया और नाम कुत्ते का आएगा!! 😜
किरायेदार-भाई साहब आपने केसा मकान मुझे किराये पर दिया है ?
मकान में तो चूहे ही चुहे दोडते रहेते है |
मालिक – तो क्या आप इतने कम किराये में घोडों की रेस देखना चाहते है |
एक बार सेल्समैन रमेश ने चंपू के घर के दरवाजे पर नॉक किया।
चंपू ने दरवाजा खोला।
सेल्समैन रमेश- सर, क्या आप कॉकरोच का पावडर लेंगे।
चंपू- बेवकूफ समझ रखा है क्या?
अब क़ॉकरोच ही बच गए हैं पावडर लगाने के लिए।
…हम कॉकरोचों को कोई लाड़-प्यार से नहीं रखते।
आज पावडर लगा देंगे तो कल परफ्यूम की फरमाइश आ जाएगी।
एक लडका घोडे पर बैठकर कुछ लिख रहा थाउसके पिता ने पूछा – तुम यहां क्यों बैंठे हों ?पुत्र – पिताजी ! कल मास्टरजी ने घोडे पर निबंधलिखने को कहा था , वही लिख रहा हूं |
सेठ (पास खड़े स्टाफ से) : हरी मिर्च देना।
महिला : सेठ जी, मुझे लाल मिर्च चाहिए।
सेठ : हरी मिर्च देना जल्दी।
महिला(गुस्से से लाल) : सेठ, तुम पागल हो क्या?
मैंने लाल मिर्च मांगी है।
सेठ : बहन जी, ज्यादा गुस्सा मत करो।
ठंड रखो ठंड
लाल मिर्च ही देंगे
हरी तो इस स्टाफ का नाम है|
मास्टर जी ने स्टूडेंट का लंच पूरा खा लिया और डकारते हुए बोले :
बेटा, घर जाकर मेरा नाम तो नहीं लोगे कि मैंने
तुम्हारा लंच खा लिया…बच्चा मासूमियत के साथ : नहीं मास्टर जी,
मैं घर जाकर बोल दूंगा कि…कि….मेरा खाना कुत्ता खा गया…
संता ने एक नंबर डायल किया
दूसरे साइड किसी लड़की ने फोन रिसीव किया।
संता: हलो, कौन?
लड़की : मैं सीता
संता: अरे यार, ये तो अयोध्या लग गया। सॉरी माते।
जेठा : १ टूथब्रश देना.मेरी ब्रश का १ बाल टूट गया.दुकानदार : १ बाल टूट गया तो नया क्यों ले रहे हो??जेठा : जो टुटा वो आखरी था….
आज पप्पु ने पूरा SCHOOL हिला डाला,..Teacher:- छिपकली कौन है?..Pappu:- छिपकली एक गरीब मगरमच्छ है जिसेबचपनमेँ ‘Bourn Vita’ वाला दूध नहीं मिला , जिस कारणवो कुपोषण का शिकार हो गया।